ललमटिया में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

21 जिले के नवोदय विद्यालयों के 221 प्रतिभागियों ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:38 PM
an image

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में आयोजित बालिका वर्ग के संकुल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस दौरान दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 21 जिले के नवोदय विद्यालय के 221 छात्रा प्रतिभागियों ने भाग लिया. बास्केटबॉल, खो-खो और योगा प्रतियोगिता में विभिन्न नवोदय विद्यालय के 75 छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया. इस दौरान खो-खो में 36, योगा में 15 तथा बास्केटबॉल में 24 छात्राओं का चयन किया गया. खो खो प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 तथा अंडर-19 में अंतिम रूप से 12-12 छात्रा प्रतिभागियों का चयन हुआ. बास्केटबॉल के तीनों संवर्ग में 8-8 छात्रा प्रतिभागियों का चयन किया गया. योगा प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 और 19 में 5-5 छात्रा प्रतिभागियों ने अपनी विशिष्ट शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कर चयनित हुईं. प्राचार्य पीके मिश्रा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी छात्राएं अब क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय समस्तीपुर, दुर्गापुर और नदिया में 27 जुलाई को आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगी. समापन समारोह पर प्राचार्य पीके मिश्रा ने सभी चयनित छात्रा प्रतिभागियों को खेल के दौरान अनुशासन बरतने एवं अपनी विशिष्ट क्षमता का प्रदर्शन करने पर सराहना कर आशीष दिया. प्राचार्य ने चयनित छात्रा खिलाड़ियों को क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्य ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सहायक प्रवीण कुमार को बेहतर व्यवस्था के लिए सराहना किया. वहीं उप प्राचार्य हेना फक्र ने प्रतियोगिता में शामिल संरक्षिका सहित सभी सहयोगी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ विपिन कुमार, एमके झा, आर एस पाठक, नीरज कुमार, राजेश कुमार, बबीता, आर बी सिंह, चक्रवर्ती पूनम रानी ने कार्यक्रमों में बेहतर योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version