पेंटावैलेंट टीका की दी गयी जानकारी

पथरगामा. बुधवार को योगिनी स्थान के भक्त गृह परिसर में पेंटावैलेंट टीका को लेकर जानकारी दी गयी. एक दिवसीय प्रशिक्षण में चिलरा, पड़वा, रानीपुर, लखनपहाड़ी, घाट कुरावा गांव की सेविका व सहिया को पेंटावैलेंट टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बतौर प्रशिक्षक शेखर राउत ने कहा कि पेंटावैलेंट टीका डीपीटी व हेपेटाइटिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

पथरगामा. बुधवार को योगिनी स्थान के भक्त गृह परिसर में पेंटावैलेंट टीका को लेकर जानकारी दी गयी. एक दिवसीय प्रशिक्षण में चिलरा, पड़वा, रानीपुर, लखनपहाड़ी, घाट कुरावा गांव की सेविका व सहिया को पेंटावैलेंट टीकाकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बतौर प्रशिक्षक शेखर राउत ने कहा कि पेंटावैलेंट टीका डीपीटी व हेपेटाइटिस के बदले में बच्चों को दिया जाता है. इस टीका से पांच बीमारी से शिशु को सुरक्षा मिलती है. जिसमें गला घोटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेननजाइटिस व निमोनिया से बचाव के लिये बच्चों को दिया जाता है. डेढ़ माह से तीन माह एवं अधिक तम बारह माह के बच्चों को यह टीका दिया जाना है. मौके पर सहिया साथी अनिता, रिंकू, श्वेता, मीना, नुतन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version