ओके::राजद प्रत्याशी ने कई गांवों का दौरा किया

गोड्डा. राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस क्रम में श्री यादव मुख्यालय के गांधीनगर गोढ़ी गांव, पंडित टोला, यादव टोला, सरौतिया, बेलारी, बेलारी महतो टोला, बेलारी हरजन टोला आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले और अपने पक्ष में वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:19 AM

गोड्डा. राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस क्रम में श्री यादव मुख्यालय के गांधीनगर गोढ़ी गांव, पंडित टोला, यादव टोला, सरौतिया, बेलारी, बेलारी महतो टोला, बेलारी हरजन टोला आदि गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान वे ग्रामीणों से मिले और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. ——————————-तसवीर-42 में बेलारी गांव में संजय प्रसाद यादव