ओके:::हनवारा व पथरगामा में जेवीएम की चुनावी सभा में बोले प्रदीप
प्रतिनिधि, हनवारा/पथरगामाजेवीएम ही राज्य में विकास कर सकती है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल के पास विकास का विजन है. यह बातें शनिवार को झाविमो के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कही. श्री यादव हनवारा व पथरगामा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर श्री यादव ने गोड्डा विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी संजीव […]
प्रतिनिधि, हनवारा/पथरगामाजेवीएम ही राज्य में विकास कर सकती है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल के पास विकास का विजन है. यह बातें शनिवार को झाविमो के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कही. श्री यादव हनवारा व पथरगामा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर श्री यादव ने गोड्डा विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी संजीव आनंद व महगामा विस क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी शाहिद इकबाल के पक्ष में वोट देने की अपील की. हनवारा के कैराटीकर मैदान में शाहिद इकबाल के पक्ष में एवं पथरगामा के कस्तूरिया मैदान में संजीव आनंद के पक्ष में चुनावी जनसभा की गयी थी. झाविमो के केंद्रीय महासचिव श्री यादव ने कहा कि जेवीएम की सरकार में गरीबों का राज रहेगा. 60 वर्ष के ऊपर के वृद्धों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा. टेट पास शिक्षकों की बहाली होगी. हनवारा के चुनावी सभा में जेवीएम के कोषाध्यक्ष जेके पोद्दार, महामंत्री मो इकबाल, प्रत्याशी शाहिद इकबाल, रामदेव यादव व पथरगामा के कस्तूरिया मैदान में हुई सभा में गोड्डा विस प्रत्याशी संजीव आनंद, श्यामाकांत ठाकुर, दिलीप सिंह, रंजीत मरांडी आदि मौजूद थे.————————————————–तसवीर:26 में महगामा में संबोधित करते जेवीएम के महासचिव प्रदीप यादव,37 में पथरगामा में बोलते यादव