जहाजकित्ता के बूथ नंबर 67 के ओके::मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार का एलान
–पूर्व के मतदान केंद्र को बदल कर आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट करने का विरोध प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय प्रखंड के सुस्ती पंचायत के जहाजकित्ता बूथ संख्या 67 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का मन बनाया है. मतदाताओं ने कहा कि वोट बहिष्कार का कारण यादव टोला के मतदाता के पुराने मतदान केंद्र पंचायत भवन को छोड़ […]
–पूर्व के मतदान केंद्र को बदल कर आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट करने का विरोध प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय प्रखंड के सुस्ती पंचायत के जहाजकित्ता बूथ संख्या 67 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का मन बनाया है. मतदाताओं ने कहा कि वोट बहिष्कार का कारण यादव टोला के मतदाता के पुराने मतदान केंद्र पंचायत भवन को छोड़ कर आंगनबाड़ी केंद्र में बूथ बनाया जाना है. बूथ संख्या 67 में करीब 650 मतदाता है. जिसमें यादव टोला के 450 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का एलान किया है. उन्होंने कहा कि मुसलिम टोला तथा यादव टोला के मतदाता पंचायत भवन में मतदान करते थे. लोकसभा चुनाव के दौरान जर्जर भवन से हटा कर प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया था. इस बार आंगनबाड़ी केंंद्र में यादव टोला वासियों का बूथ स्थानांतरित कर दिया गया है. टोला के रामस्वरूप यादव, सिंकंदर यादव, चौधरी यादव, दीपनारायण यादव, अर्जुन यादव, नागरी यादव, भूदो यादव, राम सरण यादव, राम जतन यादव, परमानंद यादव, सुरेश यादव, ने साफ तौर पर कहा कि अगर आंगनबाड़ी केंद्र से बूथ पुन: प्राथमिक विद्यालय नहीं किया गया तो वोट नहीं डालेंगे. ग्रामीणों ने उपायुक्त को इस बात की सूचना दे दी है.