ठाकुरगंगटी में शिबू सोरेन ने जनसभा को किया संबोधित, कहा
ठाकुरगंगटी में शिबू सोरेन ने जनसभा को किया संबोधित, कहा -खनिज संपदा पर है मोदी की नजर-महगामा प्रत्यासी सुरेंद्र मोहन केसरी के लिये मांगा वोट-भाजपा पर किया करारा प्रहारतसवीर-10 में मंच पर संबोधित करते हुए शिबू सोरेन व उपस्थित प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केसरीप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीझारखंड की खनिज संपदा पर मोदी की नजर है. हम किसी भी […]
ठाकुरगंगटी में शिबू सोरेन ने जनसभा को किया संबोधित, कहा -खनिज संपदा पर है मोदी की नजर-महगामा प्रत्यासी सुरेंद्र मोहन केसरी के लिये मांगा वोट-भाजपा पर किया करारा प्रहारतसवीर-10 में मंच पर संबोधित करते हुए शिबू सोरेन व उपस्थित प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केसरीप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीझारखंड की खनिज संपदा पर मोदी की नजर है. हम किसी भी हाल में झारखंड को लुटने नहीं देंगे. यह बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरनपुर खेल मैदान में पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केसरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को लूटा अब झारखंड निशाने पर है. मोदी की मंशा राज्य की जनता समझती है. जनता को ऐसे लुटेरों से सावधान रहने की जरूरत है. झारखंड का विकास झामुमो ही कर सकती है. इस दौरान उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केसरी को जिताने की अपील की. मंत्री चंपई सोरेन ने भी जनसभा को संबोधित किया. कहा कि राज्य गठन के 14 वर्षों में 12 बरस तक भाजपा ने ही शासन किया. अपने कार्यकाल के दौरान जनता के दर्द को भाजपा ने नहीं समझा. आज भूख, गरीबी, बेरोजगारी झारखंड की पहचान बन गयी है. आज राज्य का विकास कोई कर सकता है तो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के हाथों ही संभव है. श्री सोरेन ने लोगों से झामुमो को वोट देकर राज्य में स्थायी सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान मंच संचालन जिला अध्यक्ष कैयूम अंसारी ने किया. मंच पर प्रधान सोरेन, शंकर पोद्दार, नुनलाल मंडल आदि मौजूद थे.