तीनों विधानसभा का इवीएम सीलिंग कार्य संपन्न
गोड्डा. विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव को लेकर जिला इवीएम कोषांग द्वारा गोड्डा कॉलेज में इवीएम सीलिंग कार्य संपन्न हो गया है. पोड़ैयाहाट विधानसभा -16, गोड्डा-17 व महगामा -18 के साथ बोरियो व बरहेट के इवीएम सीलिंग कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम यह जानकारी दी…………………………………. शिबू सोरेन आज […]
गोड्डा. विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव को लेकर जिला इवीएम कोषांग द्वारा गोड्डा कॉलेज में इवीएम सीलिंग कार्य संपन्न हो गया है. पोड़ैयाहाट विधानसभा -16, गोड्डा-17 व महगामा -18 के साथ बोरियो व बरहेट के इवीएम सीलिंग कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम यह जानकारी दी…………………………………. शिबू सोरेन आज गांधी ग्राम में जनसभा को करेंगे संबोधित गोड्डा. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सोमवार को पथगरगामा के गांधी ग्राम स्थित मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रत्याशी राजेश कुमार साह ने दी है.16 दिसंबर को अमित शाह पाड़ैयाहाट में पोड़ैयाहाट प्रखंड के अमुआर गांव के मैदान में 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी चुनाव अभिकर्ता रामजीवन साह ने दी.