ओके::फ्लैग-बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने की प्रेस वार्ता, किया दावा

–जमकर साधा भाजपा व झामुमो पर निशानातसवीर -35 में प्रेस वार्ता के दौरान शकुनी चौधरी के साथ मनोज यादव व अन्य संवाददाता, गोड्डा स्थानीय राजदरबार में बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने रविवार को प्रेस वार्ता की. श्री चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांचवें चरण में गोड्डा विधानसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 12:17 AM

–जमकर साधा भाजपा व झामुमो पर निशानातसवीर -35 में प्रेस वार्ता के दौरान शकुनी चौधरी के साथ मनोज यादव व अन्य संवाददाता, गोड्डा स्थानीय राजदरबार में बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने रविवार को प्रेस वार्ता की. श्री चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांचवें चरण में गोड्डा विधानसभा चुनाव में राजद गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव की टक्कर किसी से भी नहीं है. सभी धर्म व वर्ग के लोगों का उन्हें समर्थन है. श्री चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है. इसका कारण भाजपा की वादा खिलाफी है. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. किसान अपने धान का उत्पादन कर औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. राज्य सरकार की ओर से धान की खरीद के लिए कोई मापदंड नहीं तय नहीं किया गया है. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में नौ वर्षों तक भाजपा शासन के बावजूद जिला व राज्य की व्यवस्था को सुधारने में असफल रही. उन्होंने दावा किया कि बिहार के तर्ज पर राजद गंठबंधन की सरकार झारखंड में बनेगी. इस मौके पर श्री चौधरी के साथ बिहार जदयू एमएलसी मनोज यादव, प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव तथा युवा राजद जिला अध्यक्ष जाहिद इकबाल मौजूद थे.