सुंदरपहाड़ी में पुलिस ने की एलआरपी
विस चुनाव में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क प्रतिनिधि, गोड्डाचुनाव के पूर्व पुलिस प्रशासन ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर नक्सल प्रभावित पंचायतों में सोमवार को एलआरपी अभियान चलाया गया. एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सुंदरपहाड़ी थाना […]
विस चुनाव में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क प्रतिनिधि, गोड्डाचुनाव के पूर्व पुलिस प्रशासन ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर नक्सल प्रभावित पंचायतों में सोमवार को एलआरपी अभियान चलाया गया. एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार, पुअनि वरुण रजक व अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के साथ क्षेत्र में एलआरपी की गयी. अभियान में सीआइएसएफ व पारा मिलीट्री बल के जवान भी शामिल थे. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार एलआरपी की जा रही है. चिह्नित नक्सली गांव परगोडिह, गोराडिह, सुसनी, बैंगनी, पीपरा, बाराबांध आदि स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार एलआरपी की जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में शिकारीपाड़ा में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. पूर्व से लगातार सभी गांवों में एलआरपी की गतिविधि तेज कर दी गयी है. वही सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.
