ओके::राजद: बांका सांसद ने बसंतराय क्षेत्र कई गांवों में की सभा, कहा

-राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में मांगा वोट-जमकर साधा भाजपा पर निशानाप्रतिनिधि, बसंतरायबांका (बिहार) के सांसद सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने सोमवार को गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बसंतराय प्रखंड के विभिन्न गांवों में सभा की. इस दौरान उन्होंने राजद गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को जीताने की अपील जनता से की. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 12:22 AM

-राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में मांगा वोट-जमकर साधा भाजपा पर निशानाप्रतिनिधि, बसंतरायबांका (बिहार) के सांसद सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने सोमवार को गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बसंतराय प्रखंड के विभिन्न गांवों में सभा की. इस दौरान उन्होंने राजद गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव को जीताने की अपील जनता से की. उन्होंने क्षेत्र के राहा, कोरयाना, रूपनी, परसिया, केवा, बनियाडीह, सांझपुर सांखी, गोपीचक, झपनियां, धपरा, बाघाकोल, कैथपुरा, विसंभरचक आदि गांवों में सभा की. इस मौके पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में केवल राजद गंठबंधन की सरकार ही विकास कर सकती है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा तथा नरेंद्र मोदी की हवा झारखंड में गुम है. राज्य को लूटने के लिए भाजपा नाटक कर लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि यदि राजद गंठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में पुल-पुलिया तथा सड़कों का जाल बिछा कर लोगों की परेशानियों को हल किया जायेगा. वहीं राजद गंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अब तक जो विकास हुआ है क्षेत्र की जनता की मदद के बिना संभव नहीं था. बाकी के विकास के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए. इस मौके पर मो ऐहतेशाम, जमालउद्दीन, मो सजमुद्दीन, नूर मोहम्मद, डॉ जहीर उद्दीन, अंजर आलम आदि उपस्थित थे. ——————————–तसवीर-22 में जयप्रकाश यादव क्षेत्र भवन के दौरान

Next Article

Exit mobile version