साइकिल पर सवार डीसी ने वोटरों को मतदान के लिये किया जागरूक

-शहर के मतदाताओं को साइकिल रैली निकाल किया जागरूकतसवीर:05 में साईिकल पर सवार डीसी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतिनिधि, गोड्डास्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर शहर में सोमवार को साइकिल रैली निकाली गयी. डीसी राजेश कुमार शर्मा साइकिल भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. साइकिल रैली की शुरुआत गोड्डा कॉलेज मोड़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:02 AM

-शहर के मतदाताओं को साइकिल रैली निकाल किया जागरूकतसवीर:05 में साईिकल पर सवार डीसी व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतिनिधि, गोड्डास्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर शहर में सोमवार को साइकिल रैली निकाली गयी. डीसी राजेश कुमार शर्मा साइकिल भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. साइकिल रैली की शुरुआत गोड्डा कॉलेज मोड़ से की गयी और समापन गांधी मैदान में किया गया. इस दौरान डीसी के साथ डीडीसी पवन कुमार, एसडीओ गोरांग महतो, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, कार्यपालक दंडाधिकारी गोपाल कृष्ण कंुवर, फुलेश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत, नगर पंचायत के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के कर्मी साइकिल रेस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. जागरूकता रैली को शहर के गोड्डा कॉलेज मोड़ से कारगिल चौक होते हुए रौतारा चौक, शिवपूर, गुलजारबाग मुहल्ले में भी साइकिल से मतदाता जागरूकता के लिये दौड़ लगायी. इस अवसर पर जुटे पंचायत प्रतिनिधियों एवं शामिल वोटरों को मतदान की महत्ता पर जानकारी दी गयी. बताया कि 20 दिसंबर को निर्धारित मतदान की अवधि पर बूथ पर पहुंच कर मतदान जरूर करें तभी अन्य कामों को पूरा करें. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवारों ने भी इस रैली में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version