विस चुनाव को लेकर बिहार पुलिस व सैप के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

मेहरमा/ ठाकुरगंगटी : मतदान को लेकर बूथों पर शांति व्यवस्था को लेकर बलबड्डा व ठाकुरगंगटी के बूथों से सटे मुख्य मार्ग व गांव क्षेत्र में बिहार पारा मिलिट्री व सैप पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. चुनाव को लेकर बलबड्डा व ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के दर्जनों बूथों पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को शांतिपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 2:02 PM
मेहरमा/ ठाकुरगंगटी : मतदान को लेकर बूथों पर शांति व्यवस्था को लेकर बलबड्डा व ठाकुरगंगटी के बूथों से सटे मुख्य मार्ग व गांव क्षेत्र में बिहार पारा मिलिट्री व सैप पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. चुनाव को लेकर बलबड्डा व ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के दर्जनों बूथों पर फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रेरित किया.
ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में रूंजी, पंजराडिह, भतखोरिया, चजरा, बनियाडीह आदि गांवों में अर्धसैनिक बलों के जवानों ने मार्च किया. इनके साथ थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. वहीं मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार बलबड्डा थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में सैप के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थाना क्षेत्र के रजाैन, मधुरा, गजेंडा, लोहचिंता, मडपा आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. थाना क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील आदि बूथों पर फ्लैग मार्च किया गया.

Next Article

Exit mobile version