तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी
एक -एक बूथ पर रहेगी प्रशासन की नजर : डीसीअंतिम चरण के मतदान को लेकर डीसी ने की प्रेसवार्तातसवीर:05 जानकारी देते डीसी मौजूद एसपी व अन्यप्रतिनिधि,गोड्डापांचवें व अंतिम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता की. अंतिम चरण के मतदान को लेकर जिले में मतदान व्यवस्था की जानकारी देते […]
एक -एक बूथ पर रहेगी प्रशासन की नजर : डीसीअंतिम चरण के मतदान को लेकर डीसी ने की प्रेसवार्तातसवीर:05 जानकारी देते डीसी मौजूद एसपी व अन्यप्रतिनिधि,गोड्डापांचवें व अंतिम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता की. अंतिम चरण के मतदान को लेकर जिले में मतदान व्यवस्था की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि प्रशासन के ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बताया कि विस क्षेत्र के वोटर व उम्मीदवार ही संबंधित निर्वाचक क्षेत्र में रहेंगे. बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. प्रचार प्रसार का काम पूरा, बूथों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजरप्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीसी श्री शर्मा ने बताया कि प्रचार प्रसार का काम पूरा हो चूका है. बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सभी बूथों पर कैमरा व वीडियो रिकॉर्डिंग के द्वारा निगरानी की जायेगी. मतदान के दिन बूथों पर हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जायेगी. पर्याप्त बलों की होगी तैनातीबूथों पर पर्याप्त ढंग से सुरक्षा बलों की तैनाती किये जाने की जानकारी डीसी श्री शर्मा ने दी. जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. सुंदरपहाड़ी में अधिकांश बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है. सुंदरपहाड़ी में भेजे जानेवाले चुनाव कर्मी व पुलिस कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. गोड्डा विस में 344 बूथपोड़ैयाहाट क्षेत्र में 244महगामा में 338