10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-महगामा व पोड़ैयाहाट में शिबू सोरेन ने की जनसभा, कहा

–जमकर साधा भाजपा पर निशाना–राज्य में चुनावी लड़ाई गरीब व पूंजीपतियों के बीच : शिबू सोरेनतसवीर-13 तथा 14 में शिबू सोरेन की सभा प्रतिनिधि, महगामा/पोड़ैयाहाट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दो विधानसभा महगामा तथा पोड़ैयाहाट में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा का भंडार रहने […]

–जमकर साधा भाजपा पर निशाना–राज्य में चुनावी लड़ाई गरीब व पूंजीपतियों के बीच : शिबू सोरेनतसवीर-13 तथा 14 में शिबू सोरेन की सभा प्रतिनिधि, महगामा/पोड़ैयाहाट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दो विधानसभा महगामा तथा पोड़ैयाहाट में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा का भंडार रहने के बावजूद यहां के लोग गरीब हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने झारखंड को विकास का हिस्सा नहीं दिया. केवल खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. जनता को ऐसे ठग तथा लुटेरे से सावधान रहने की जरूरत है. श्री सोरेन ने यह भी कहा कि हमने झारखंड राज्य को अलग कराया. हमने जो सपना देखा था अब तक पूरा नहीं हुआ. राज्य में 12 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल आदिवासियों, गरीबों को लड़ा कर ठगने का काम किया है. झामुमो सुप्रीमो श्री सोरेन महगामा के नया नगर मैदान में प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन केशरी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे. वहीं पोड़ैयाहाट के बांझी मैदान में भी शिबू सोरेन ने जनसभा की. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समय आ गया है राज्य को लूटने वाले ऐसे लोगों को सबक सिखाने का. वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने भी लोगों से राज्य के विकास के लिए झाविमो को वोट देने की अपील की. मंच पर जिला अध्यक्ष कैयूम अंसारी, पीएन पांडेय, मृत्युंजय हांसदा, उस्मान गणी सिद्धकी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें