्रपोड़ैयाहाट में रामकृपाल यादव ने किया चुनावी सभा, कहा
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड के बोहरा गांव में केंद्रीय मंत्री रामकृ पाल यादव ने चुनावी सभा को संबोधित कर कहा कि भाजपा ने दूध बेचने वाले को मंत्री बनाया है. राजद ने उन्हें केवल ठगने का काम किया है. कहा कि पोड़ैयाहाट से किसान परिवार के देवेंद्र सिंह को विधायक बनाइये काम करेंगे. कहा : पोड़ैयाहाट […]
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड के बोहरा गांव में केंद्रीय मंत्री रामकृ पाल यादव ने चुनावी सभा को संबोधित कर कहा कि भाजपा ने दूध बेचने वाले को मंत्री बनाया है. राजद ने उन्हें केवल ठगने का काम किया है. कहा कि पोड़ैयाहाट से किसान परिवार के देवेंद्र सिंह को विधायक बनाइये काम करेंगे. कहा : पोड़ैयाहाट का विकास कितना हुआ यह सभी जानते हैं. श्री यादव ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने से कोई भी रोक नहीं सकता है. इस दौरान मंच को जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, आनंद मोहन उर्फ गुड्डू यादव आदि उपस्थित थे.——————-तसवीर-19 में रामकृपाल यादव की