ओके::अगलगी से एक घर जल कर खाक
-एक लाख की संपत्ति का नुकसान-चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग-घटना के वक्त सो रहे थे लोग-ग्रामीणों ने शोर मचा कर उठायातस्वीर: 10 घटना के बाद पीडि़त परिवार को सामग्री बांटती जिप सदस्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरबुधवार की देर रात बोआरीजोर प्रखंड के नीमाकला पंचायत अंतर्गत नीमाकला गांव में अगलगी की घटना में एक घर जल कर […]
-एक लाख की संपत्ति का नुकसान-चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग-घटना के वक्त सो रहे थे लोग-ग्रामीणों ने शोर मचा कर उठायातस्वीर: 10 घटना के बाद पीडि़त परिवार को सामग्री बांटती जिप सदस्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरबुधवार की देर रात बोआरीजोर प्रखंड के नीमाकला पंचायत अंतर्गत नीमाकला गांव में अगलगी की घटना में एक घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार अगलगी में रमजान अंसारी का घर जल गया. रात में खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची आग से उठी चिंगारी ने घर को पूरी तरह से जला दिया. घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर घर के लोग जागे और घर से निकल गये. इस घटना में रमजान अंसारी के घर में रखा 40 हजार नक द, कपड़ा, बरतन सहित एक लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. सूचना पाकर जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू ने गरीब परिवार के बीच 50 किलो चावल, आलू, दो साड़ी, दो धोती का वितरण किया. वहीं अंचलाधिकारी विजय मरांडी ने कहा कि घटना की जांच करा कर मुआवजा दिया जायेगा.