ओके::छोटा कल्हाजोर के 200 मतदाता वोट देने से वंचित
संुदरपहाड़ी. विधानसभा चुनाव में शनिवार को संुदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत छोटा कल्हाजोर के 200 मतदाता मताधिकार से वंचित रह गये. मौके पर महिला मतदाताओं ने बताया कि वे सभी छोटा कल्हाजोर के मतदाता हैं. उनका नाम संुदरपहाड़ी एवं घटियारी मतदान केंद्र में चले जाने के कारण मतदान करने से वंचित रह गयी. यहां के दर्जनों मतदाताओं […]
संुदरपहाड़ी. विधानसभा चुनाव में शनिवार को संुदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत छोटा कल्हाजोर के 200 मतदाता मताधिकार से वंचित रह गये. मौके पर महिला मतदाताओं ने बताया कि वे सभी छोटा कल्हाजोर के मतदाता हैं. उनका नाम संुदरपहाड़ी एवं घटियारी मतदान केंद्र में चले जाने के कारण मतदान करने से वंचित रह गयी. यहां के दर्जनों मतदाताओं के नाम बोकड़ाबांध में चला गया. इस कारण वे वोट नहीं दे सकी. ———————————————–तस्वीर: 25 जानकारी देती महिला मतदाता