घाट मंजवारा बूथ पर पोलिंंग एजेंट को भगाने का आरोप
–शिकायत पर डीएसपी आशीष कुमार महली ने बूथ पहुंच कर कर की कार्रवाई प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के बूथ संख्या 291 घाट मंजवारा पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक पार्टी विशेष द्वारा भाजपा एवं भाकपा माले के बूथ एजेंटों को डांट कर भगाने का आरोप लगाया गया. भाजपा की ओर से कंट्रोल रूम […]
–शिकायत पर डीएसपी आशीष कुमार महली ने बूथ पहुंच कर कर की कार्रवाई प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के बूथ संख्या 291 घाट मंजवारा पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक पार्टी विशेष द्वारा भाजपा एवं भाकपा माले के बूथ एजेंटों को डांट कर भगाने का आरोप लगाया गया. भाजपा की ओर से कंट्रोल रूम में इसकी लिखित जानकारी देकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गयी. इस पर डीएसपी आशीष कुमार महली ने बूथ पहुंच कर पीठासीन पदाधिकारी को अवगत करा कर पोलिंग एजेंट को पुन: बहाल किया. तब जा कर मंजवारा बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण चली. डीएसपी श्री महली ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर अविलंब कार्रवाई की गयी. शांतिपूर्ण वोट दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया.