आदर्श बूथों में सुविधा का टोटा

पथरगामा. प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये कुल तीन आदर्श बूथों पर सुविधा के नाम पर खानापूर्ति ही की गयी. आदर्श बूथ में क्रमश: एनजी उच्च विद्यालय बूथ संख्या-140, मध्य विद्यालय बालक बूथ संख्या-141 व 142 में सिर्फ तोरण द्वार व गुब्बारा के अलावा कोई व्यवस्था नहीं थी. ना तो बैठने के लिये कुरसी का प्रबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:03 PM

पथरगामा. प्रखंड क्षेत्र में बनाये गये कुल तीन आदर्श बूथों पर सुविधा के नाम पर खानापूर्ति ही की गयी. आदर्श बूथ में क्रमश: एनजी उच्च विद्यालय बूथ संख्या-140, मध्य विद्यालय बालक बूथ संख्या-141 व 142 में सिर्फ तोरण द्वार व गुब्बारा के अलावा कोई व्यवस्था नहीं थी. ना तो बैठने के लिये कुरसी का प्रबंध था न ही मतदाताओं का शरबत या पानी की व्यवस्था. जानकारी के अनुसार इन बूथों पर वनांचल ग्रामीण बैंक पथरगामा की ओर से कुरसी, सामियाना, शरबत, गुलाब फूल आदि की व्यवस्था किया जाना था.