युवा मतदाताओं ने मतदान के लिए दिखाया उत्साह
तसवीर:39 व 40 में वोट देने का चिह्न दिखाते युवा मतदाताप्रतिनिधि,गोड्डाशहरी क्षेत्र में युवा मतदाताओं ने वोट देने को लेकर उत्साह दिखा. सुबह होते ही युवा मतदाताओं द्वारा कतार में खड़े होकर वोट डाला. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग गयी थी. नये व युवा मतदाताओं की संख्या विशेष कर सुबह […]
तसवीर:39 व 40 में वोट देने का चिह्न दिखाते युवा मतदाताप्रतिनिधि,गोड्डाशहरी क्षेत्र में युवा मतदाताओं ने वोट देने को लेकर उत्साह दिखा. सुबह होते ही युवा मतदाताओं द्वारा कतार में खड़े होकर वोट डाला. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग गयी थी. नये व युवा मतदाताओं की संख्या विशेष कर सुबह के समय ज्यादा देखी गयी.