ओके::स्वतंत्रता सेनानी का पुत्र वोट देने से वंचित
तस्वीर: 37 जवाहर भगत जानकारी देतेपथरगामा.शनिवार को पांचवें चरण के मतदान में प्रखंड के जवाहर भगत अपने वोट देने से वंचित रह गये. उनके पास वोटर कार्ड तो था, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. इस कारण श्री भगत वोट डालने से वंचित रह गये. श्री भगत ने बताया कि उनके पिता स्व […]
तस्वीर: 37 जवाहर भगत जानकारी देतेपथरगामा.शनिवार को पांचवें चरण के मतदान में प्रखंड के जवाहर भगत अपने वोट देने से वंचित रह गये. उनके पास वोटर कार्ड तो था, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. इस कारण श्री भगत वोट डालने से वंचित रह गये. श्री भगत ने बताया कि उनके पिता स्व सरल भगत स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं. जब श्री भगत मतदान के लिए मध्य विद्यालय बूथ संख्या 141 पहुंचे तो उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था.