ओके::इवीएम तोड़ने की अफवाह से परेशान रहे अधिकारी

तस्वीर: 26 कठौन बूथ में मतदान कर निकली महिला मतदाता, 27 कठौन बूथ में मत डालने खड़े मतदाता साथ में पुलिसनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा विधानसभा क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौन में इवीएम तोड़े जाने की अफवाह से जिला प्रशासन के अधिकारी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार करीब सुबह 10 बजे कठौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:05 AM

तस्वीर: 26 कठौन बूथ में मतदान कर निकली महिला मतदाता, 27 कठौन बूथ में मत डालने खड़े मतदाता साथ में पुलिसनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा विधानसभा क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौन में इवीएम तोड़े जाने की अफवाह से जिला प्रशासन के अधिकारी परेशान रहे. जानकारी के अनुसार करीब सुबह 10 बजे कठौन बूथ पर असामाजिक तत्वों द्वारा इवीएम तोड़ने की अफवाह फैला दिया गया. सूचना मिलने पर गोड्डा विस के आरओ सह एसडीओ गोरांग महतो, एसडीपीओ राजेश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी आशीष महली 10 मिनट में कठौन बूथ पहंुच कर जायजा लिया.————————-” इवीएम तोड़ने की बात अफवाह निकली. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. बूथ देख कर लौट रहे हैं.”-गोरांग महतो, एसडीओ गोड्डा.