ओके::सड़क दुर्घटना में कर्मी घायल, हालत गंभीर

तस्वीर: 33 घायल नितेश कुमार पंडित अस्पताल में इलाजरत नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग में पांडुबथान पंचायत भवन के पास सड़क दुर्घटना में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका का एक कर्मचारी घायल हो गया. कर्मी का नाम नितेश कुमार पंडित है. उनकी हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार नितेश पंडित शनिवार को वे अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 12:05 AM

तस्वीर: 33 घायल नितेश कुमार पंडित अस्पताल में इलाजरत नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग में पांडुबथान पंचायत भवन के पास सड़क दुर्घटना में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका का एक कर्मचारी घायल हो गया. कर्मी का नाम नितेश कुमार पंडित है. उनकी हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार नितेश पंडित शनिवार को वे अपनी बाइक से गोड्डा से दुमका जा रहे थे. इस क्रम में मुख्य मार्ग के पांडुबथान पंचायत भवन के समीप मैजिक वाहन संख्या बीआर25ए/9205 के धक्के से घायल हो गये. पांडुबथान गांव के चौकीदार व ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने बताया कि श्री पंडित का दायां पैर टूट गया है. साथ ही सिर में भी चोट लगी है. श्री पंडित कुछ भी बोलने में असमर्थ हैं. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल कर्मियों ने उनके घर सूचना दे दी है. वहीं मैजिक वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version