ओके::फ्लैग-मतगणना की तैयारी पूरी

–14 टेबल पर होगी मतगणना तसवीर:01 में जानकारी देते जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमारप्रतिनिधि, गोड्डाविस चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. अब प्रशासन का सारा ध्यान मतगणना को लेकर है. मतगणना गोड्डा कॉलेज में होगा. कॉलेज के मुख्य भवन में 17 गोड्डा विधानसभा एवं साइंस ब्लॉक में महगामा एवं पोड़ैयाहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

–14 टेबल पर होगी मतगणना तसवीर:01 में जानकारी देते जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमारप्रतिनिधि, गोड्डाविस चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है. अब प्रशासन का सारा ध्यान मतगणना को लेकर है. मतगणना गोड्डा कॉलेज में होगा. कॉलेज के मुख्य भवन में 17 गोड्डा विधानसभा एवं साइंस ब्लॉक में महगामा एवं पोड़ैयाहाट विधानसभा की मतगणना होगी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अलग-अलग विधानसभा में बूथों की संख्या के हिसाब से राउंड वार वोटों की गिनती की जायेगी. गोड्डा विधानसभा में 25 राउंड, महगामा विधानसभा में 24 राउंड व पोड़ैयाहाट विधानसभा में 22 राउंड में मतों की गिनती होगी. गोड्डा विस में निर्वाची पदाधिकारी गोरांग महतो सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, पोड़ैयाहाट के निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व सरैयाहाट के बीडीओ भी काउंटिंग हाल में मौजूद रहेंगे. 14 टेबल पर की जायेगी मतगणनामतगणना के लिए 14 टेबल लगाये जायेंगे. एक टेबल पर तीन कर्मियों को लगाया जाना है. माइक्रो काउंटिंग ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर एवं असिस्टेंट काउंटिंग कर्मियों को लगाया जाना है. इसके अलावे सभी विधानसभा में एक एआरओ टेबल भी लगेंगे. एआरओ द्वारा गिनती कर निर्वाची पदाधिकारी को गणना की रिपोर्ट सौंपी जायेगी. राउंड वार मतगणना की रिपोर्ट हर 15 मिनट में दी जायेगी. मीडिया के लिए होगी अलग व्यवस्थाजिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सटे बरामदे पर मीडिया के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. अलग से कंप्यूटर, लैपटॉप आदि की व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version