00::हर पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे जीत का दावा

बोआरीजोर. बोरियो विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. अब पार्टी कार्यकर्ताओं की नजरें काउंटिंग पर टिकी है. हर एक पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष ओंकार साह ने भी दावा किया कि यह सीट हम जीत रहे हैं. राज्य में भाजपा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

बोआरीजोर. बोरियो विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. अब पार्टी कार्यकर्ताओं की नजरें काउंटिंग पर टिकी है. हर एक पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष ओंकार साह ने भी दावा किया कि यह सीट हम जीत रहे हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्र हांसदा ने भी दावा किया कि बोरियो विधानसभा की सीट पर झामुमो ही परचम लहरायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी पार्टी का ही बनेगा. झाविमो के वरीय प्रखंड कार्यकर्ता आजाद राही ने भी दावा किया कि बोरियो विस सीट पर झाविमो को अच्छा वोट मिला है. हमारी जीत तय है.———————त्रिकोणीय मुकाबले में कौन मारेगा बाजीविस क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले में हार व जीत को लेकर चर्चा तेज है. इस बात को लेकर एक ओर जहां संबंधित पार्टी प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपनी जुबान से जीत दर्ज कराने में पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मंडरो बाजार, श्रीपुर बाजार, बोआरीजोर बाजार, लोहंडिया बाजार, ललमटिया बाजार व डुमरिया हाट में आम लोगों में भी प्रत्याशियों के जीत हार को लेकर चर्चा होती रही.———————बोरियो विस में चार प्रतिशत अधिक मतदान जानकारी के अनुसार पिछले 2009 के विधानसभा चुनाव में 61 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार के विस चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. चार प्रतिशत अधिक मतदान से जीत व हार किसके पाले में जाती है यह तो 23 दिसंबर को मतगणना के बाद ही साफ हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version