विधान सभा चुनाव //लोगों ने देखा दर्जनों स्टार प्रचारकों को //हीरो , गायक से लेकर बड़े नेताओं से रूवरू हुये वोटर

संवाददातागोड्डा:विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले के मतदाताओं ने चुनाव के दौरान ऐसे कई पार्टियों के स्टार प्रचारक को देखा तथा रूवरू हुये जिसे पहले कभी नहीं देखा था. फिल्मी हीरो राजेश खन्ना , मनोज तिवारी,बाबुल सुप्रीयो, जैसे स्टार प्रचारक के कई कार्यक्रमों में लोगों ने नजदीक से देखा. वहीं बउे नेताओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:02 AM

संवाददातागोड्डा:विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले के मतदाताओं ने चुनाव के दौरान ऐसे कई पार्टियों के स्टार प्रचारक को देखा तथा रूवरू हुये जिसे पहले कभी नहीं देखा था. फिल्मी हीरो राजेश खन्ना , मनोज तिवारी,बाबुल सुप्रीयो, जैसे स्टार प्रचारक के कई कार्यक्रमों में लोगों ने नजदीक से देखा. वहीं बउे नेताओं में राजनाथ सिंह,के साथ सतपाल जी महाराज को धर्म गुरू के साथ राजनीतिक व्यक्ति के रूप में भी देखा ही नहीं बल्कि मेला मैदान में उसके अनुयायियों ने पांव छूकर व पुष्प चढाकर आशिर्वाद तक लिया. गोउ्डा में लालू प्रसाद यादव की दौ सभाऐं हुयी. बड़ी दिनों के बाद जिले के लोगों ने लालू यादव को इस बार देखा. मेला मेैदान गोउ्डा तथा बसंतराय के मैदान में 30 से 40 हजार लोगों ने भाषण को सुना. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी गोड्डा दूसरी बार आये . लोक सभा चुनाव के दौरान मेला मैदान में अप्रेल माह में सुना देखा तथा इस चुनाव में महगामा के राजेंद्र स्टेडियम में देखने बडी संख्या में लोग जुटे थे. वहीं बिहार के कई नेता व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव तक चौंकी के साधारण मंच पर भाषण देते दिखे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के ्रसिबू सोरेन तथा हेंमंत सोरेन की सबसे ज्यादा सभा इस चुनाव के दौरान हुयी. तीन तीन बार हर विधान सभा मेु चनाव प्रचार कर लोगों के सामने थे. बाबुलाल मरांडी तथा प्रदीप यादव ने भी हेलीकाप्टर से जिले में आधे दर्जन सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version