जिले में ठंड से बढ़ी कंपकपी
दो बजे के बाद निकली धूप, कुहासा से बढ़ी परेशानी गोड्डा : जिले में रविवार को सर्द हवाओं व हल्की धूप के कारण कनकनी बढ़ गयी. रविवार दोपहर करीब दो बजे धूप निकली. ठंड के कारण सड़कों पर भी कम आवाजाही दिखी. लोग अपने-अपने घरों में रजाई में ही दुबके रहे. जिले में रविवार को […]
दो बजे के बाद निकली धूप, कुहासा से बढ़ी परेशानी
गोड्डा : जिले में रविवार को सर्द हवाओं व हल्की धूप के कारण कनकनी बढ़ गयी. रविवार दोपहर करीब दो बजे धूप निकली. ठंड के कारण सड़कों पर भी कम आवाजाही दिखी. लोग अपने-अपने घरों में रजाई में ही दुबके रहे. जिले में रविवार को पारा लुढ़क कर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी मजदूरों तथा रिक्शा चालकों को हो रही है. गत वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में ही अलाव की व्यवस्था कर दी गयी थी. लेकिन इस वर्ष अब तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.