गोड्डा शहर का हार्ट प्लेस कहे जाने वाले कारगिल चौक के टावर को अलग लुक दिया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से इस टावर का रिनोवेशन किया जा रहा है. टावर कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में समर्पित है, जिसे 1999 में बनाया गया था. टावर को इस बार खूबसूरत मॉडल दिया जा रहा है, जो मोहनजोदड़ो के मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है. इसे बनाने में साहिबगंज के वास्तुकार अमृत प्रकाश दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जो आने वाले एक-दो माह में तैयार हो जायेगा.
टेराकोटा के साथ-साथ जादू पटिया कला को दीवार का उकेरा जा रहा
टावर के रिनोवेशन में नगर विकास विभाग की ओर से 24 लाख 98 हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसे बना रहे अमृत प्रकाश का कहना है कि करीब 36 फीट ऊंचे टावर में टेराकोटा के साथ-साथ जादू पटिया कला को दीवारों में उकेरा जा रहा है. इस टावर के सबसे ऊपर यानि गुंबद में मेटल के बने सैनिक (जिनके हाथ में राइफल होगा) बनाया जायेगा. तिरंगें के रंग में बने इस टावर को दूर से देखने वाले आकर्षित होंगे. टावर को रंगीन बल्ब व लेजर लाइट से भी सजाया जायेगा. यह दूर से ही लोगों को चकाचक दिखेगा. बताते चलें कि कारगिल चौक का टावर मुख्य बाजार में है. यह चार दिशाओं की मुख्य सड़क को जोड़ता है, जिसमें भागलपुर, महागामा, गोड्डा बस स्टैंड शामिल है.गोड्डा कारगिल चौक के टावर का सौदर्यीकरण किया जा रहा है. इसमें खर्च हो रही राशि का उपयोग कर शहर के साथ-साथ गोड्डा आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला होगा. नगर विकास विभाग की राशि से इसका निर्माण कराया जा रहा है. जल्द ही यह बनकर तैयार हो जायेगा. इसे बनाने में साहेबगंज के जाने-माने कलाकार अमृत प्रकाश की ओर से काम किया जा रहा है.-आशीष कुमार, नगर प्रशासक, नगर परिषदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है