उलटफेर कर गया चुनावी परिणाम

नगर प्रतिनिघि, गोड्डा गोड्डा जिला अंतर्गत तीन विधानसभा का चुनावी नतीजा बिल्कुल ही आंकड़ों की गणित से अलग रहा. गोड्डा व महागामा में कमल खिला तो वहीं पोड़ैयाहाट में कंघा ने अपना दबदबा बरकरार रखा. गोड्डा विस सीट से भाजपा के रघुनंदन मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय प्रसाद यादव को 34,486 वोट से करारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

नगर प्रतिनिघि, गोड्डा गोड्डा जिला अंतर्गत तीन विधानसभा का चुनावी नतीजा बिल्कुल ही आंकड़ों की गणित से अलग रहा. गोड्डा व महागामा में कमल खिला तो वहीं पोड़ैयाहाट में कंघा ने अपना दबदबा बरकरार रखा. गोड्डा विस सीट से भाजपा के रघुनंदन मंडल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय प्रसाद यादव को 34,486 वोट से करारी शिकस्त दी है. जबकि महागामा में भाजपा के अशोक भगत ने जेवीएम के शाहिद इकबाल को 31, 560 वोट से हरा दिया. इधर, पोड़ैयाहाट विस सीट से प्रदीप यादव ने भाजपा के देवेंद्र सिंह को 11,158 वोट से पराजित किया. परिणाम घोषित होते ही भाजपा कार्यकर्ता रघुनंदन व अशोक की जीत के बाद से ही जीत का जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ता व समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देने में जुटे हुए हैं. वहीं, पोड़ैयाहाट में जेवीएम कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के कद्दवार नेता प्रदीप की जीत पर जश्न मना कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.————–गोड्डा व महागामा में खिला कमलपोड़ैयाहाट से कं घी ने लहराया परचमआंकड़ों की गणित से परे रहा विधानसभा इलेक्शनतस्वीर: 01 अशोक भगत, 02 रघुनंदन मंडल, 03 प्रदीप यादव

Next Article

Exit mobile version