…और जश्न में डूब गया गोड्डा

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ समय बाकी ही था, कि करीब दो एक बजे गोड्डा कॉलेज में बने वज्रगृह से बीजेपी की जीत की खबर आने लगी. जैसे जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही थी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. दोपहर दो बजे के आस पास अबीर गुलाल का दौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा चुनाव परिणाम आने में अभी कुछ समय बाकी ही था, कि करीब दो एक बजे गोड्डा कॉलेज में बने वज्रगृह से बीजेपी की जीत की खबर आने लगी. जैसे जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही थी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. दोपहर दो बजे के आस पास अबीर गुलाल का दौर शुरू हो गया. हर तरफ, हर गली, हर चौक चौराहे पर केवल एक ही आवाज नरेंद्र मोदी जिंदाबाद….रघुनंदन मंडल जिंदावाद … के नारे गूंज रहें थे. इसके साथ लोगों का हुजूम फूल माला लेकर काउंटिंग स्थल पर पहुंचने लगा. और इसके बाद शुरू हुआ जीत का जश्न. वहीं महागामा के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक ों द्वारा भी अशोक भगत के जीत को लेकर नारा बुलंद किया गया. इधर, गोड्डा कॉलेज चौक से सरकंडा चौक तक जेवीएम कार्यकर्ता अपने नेता प्रदीप यादव के पक्ष में जोरदार नारों से उनकी शान में इस्तकबाल कर रहे थे.——————————-तस्वीर: 04 व 05 गोड्डा कॉलेज वज्रगृह के बाहर परिणाम सुनती भीड़