गांवों में ठंड का प्रकोप, अलाव की मांग
तस्वीर: 16 अलाव तापते बच्चेपथरगामा. कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रखंड क्षेत्र ठंड से लोगों का बूरा हाल है. ग्रामीणों व बच्चों द्वारा ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था की जा रही है. गुरुवार को हाड़ कंपकपाने वाली ठंड से बचने कें लिये काला डुमरिया गांव के बहियार में […]
तस्वीर: 16 अलाव तापते बच्चेपथरगामा. कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रखंड क्षेत्र ठंड से लोगों का बूरा हाल है. ग्रामीणों व बच्चों द्वारा ठंड से बचाव के लिये अलाव की व्यवस्था की जा रही है. गुरुवार को हाड़ कंपकपाने वाली ठंड से बचने कें लिये काला डुमरिया गांव के बहियार में बच्चों ने सुखी झाड़ी, पॉलीथिन, कार्टून आदि जमा कर आग लगा कर अलाव तापते दिखे. दिसंबर माह के अंत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप सिर चढ़ कर बोल रहा है. किंतु प्रखंड प्रशासन द्वारा चौक-चौराहे पर शाम व सुबह के वक्त अलाव की व्यवस्था नहीं कराने से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करना चाहिए. अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.