ओके ::: फालोअप//अगवा हाइवा को शेखपुरा से बरामद

प्रतिनिधि, महगामाबाराहाट के महेशपुर गोल चक्कर के पास अपराधियों द्वारा हाइवा अगवा किये जाने के मामले का उद्भेदन बिहार के शेखपुरा पुलिस ने कर लिया है. तलाशी के दौरान शेखपुरा में हाइवा जब्त कर लिया है और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेखपुरा पुलिस इनलोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:04 PM

प्रतिनिधि, महगामाबाराहाट के महेशपुर गोल चक्कर के पास अपराधियों द्वारा हाइवा अगवा किये जाने के मामले का उद्भेदन बिहार के शेखपुरा पुलिस ने कर लिया है. तलाशी के दौरान शेखपुरा में हाइवा जब्त कर लिया है और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शेखपुरा पुलिस इनलोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि मंगलवार की रात अपराधियों ने चालक को बेहोश कर हाइवा संख्या जेएच 18 सी 3738 को अगवा कर लिया गया था. हाइवा बाराहाट थाना क्षेत्र के विकास सिंह का है. इस घटना के बाद बाराहाट के थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने शेखपुरा पुलिस की सूचना दी. इसके बाद बिहार पुलिस ने हाइवा की तलाशी शुरू की दी. इस दौरान हाइवा बरामद कर लिया और छह लोगों को पकड़ा. इसमें से तीन लक्खीसराय व तीन कहलगांव के रहने वाले वाले. हाइवा बरमदगी की सूचना शेखपुरा पुलिस ने बाराहाट पुलिस को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version