मेरी क्रिसमस धूमधाम से संपन्न
तस्वीर: 02 सांस्कृ तिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंबोआरीजोर. बड़ा सिमड़ा गांव में दो दिवसीय मेरी क्रिसमस का समापन हो गया. गांव मंे क्रिसमस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने पारंपरिक व नागपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों द्वारा केक काट कर एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म को […]
तस्वीर: 02 सांस्कृ तिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंबोआरीजोर. बड़ा सिमड़ा गांव में दो दिवसीय मेरी क्रिसमस का समापन हो गया. गांव मंे क्रिसमस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने पारंपरिक व नागपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों द्वारा केक काट कर एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म को लेकर शुभकामनाएं दी गयी. इस दौरान प्रमीला मरांडी, सोनी मरांडी, नेहा हेंब्रम, रानी हेंब्रम, प्रभा हांसदा आदि मौजूद थे.