आइएमए भवन में यक्ष्मा रोग को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

रोगियों को दवा के साथ सहानुभूति जरूरी : मसूद -रोगी दवा का कोर्स पूरा करेंगे तो हो सकते है पूरी तरह स्वास्थ्य – दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी है तो तुरंत जांच कराये- स्वास्थ्य केंदों में जांच बिल्कुल मुफ्त नगर प्रतिनिधि,गोड्डाशुक्र वार से सदर अस्पताल स्थित आइएमए भवन में यक्ष्मा रोग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:04 PM

रोगियों को दवा के साथ सहानुभूति जरूरी : मसूद -रोगी दवा का कोर्स पूरा करेंगे तो हो सकते है पूरी तरह स्वास्थ्य – दो सप्ताह से ज्यादा दिनों से खांसी है तो तुरंत जांच कराये- स्वास्थ्य केंदों में जांच बिल्कुल मुफ्त नगर प्रतिनिधि,गोड्डाशुक्र वार से सदर अस्पताल स्थित आइएमए भवन में यक्ष्मा रोग को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिला यक्ष्मा नियंत्रण व अक्षय इंडिया केयर की ओर से सहिया साथी को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. सहिया साथी को यक्ष्मा के लक्षण को विस्तार पूर्वक बताया गया. बतौर प्रशिक्षक दुमका से आये मसूद आलम ने सहिया साथी को बताया कि यक्ष्मा रोगियों से सहानुभूति पूर्वक पेश आयें. रोगियों को दवा के साथ सहानुभूति जरूरी है. रोगी दवा का कोर्स पूरा करेंगे तो वह पूरी तरह से स्वस्थ हो पायेंगे. प्रशिक्षक श्री आलम ने प्रशिक्षण के दौरान टीबी के लक्षण, दुष्परिणाम, जांच आदि की विस्तार से जानकारी दी. बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी वाले व्यक्ति को बलगम की जांच किसी भी जांच केंद्र पर करा सकते हैं. गोड्डा जिले में दस जांच केंद्रों पर प्रतिदिन मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध है. जांचोपरांत अगर व्यक्ति यक्ष्मा रोग से पाया जाता है तो रोगी के स्थायी निवास पर स्वास्थ्य कर्मी की देखरेख मंे पूरी अवधी की दवा मुफ्त उपलब्ध करायी जायेगी. इस दौरान सहिया साथी रीना देवी, रीता देवी, सबिता देवी, शिवेंद्र झा आदि मौजूद थे……………..तस्वीर: 05 जानकारी देते प्रशिक्षक

Next Article

Exit mobile version