ओके::माल निस्तारा पंचायत का चापानल छह माह से खराब, लोग परेशान
तस्वीर: 17 खराब पड़ा चापानलप्रतिनिधि, पथरगामामाल निस्तारा पंचायत के चिलरा चैनपुर मार्ग में चापानल छह माह से खराब है. चापानल ठीक कराने की दिशा में विभाग ने कोई पहल नहीं की. ग्रामीण विनोद भगत, सुभाष भगत ने बताया कि कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गयी. लेकिन नतीजा सिफर रहा. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी […]
तस्वीर: 17 खराब पड़ा चापानलप्रतिनिधि, पथरगामामाल निस्तारा पंचायत के चिलरा चैनपुर मार्ग में चापानल छह माह से खराब है. चापानल ठीक कराने की दिशा में विभाग ने कोई पहल नहीं की. ग्रामीण विनोद भगत, सुभाष भगत ने बताया कि कई बार इसकी सूचना विभाग को दी गयी. लेकिन नतीजा सिफर रहा. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस कारण आस-पास के दर्जनों घरों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने चापानल को ठीक कराने की मांग उपायुक्त से की है.