एक जनवरी से मिलेगा योजना का लाभ
गोड्डा : इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी जायेगी. सब्सिडी की राशि अब सीधे उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा. यह जानकारी गैस एजेंसी संचालक शेखर मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को यह लाभ एक जनवरी से मिलने […]
गोड्डा : इंडेन गैस उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी से सब्सिडी योजना की शुरुआत कर दी जायेगी. सब्सिडी की राशि अब सीधे उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किया जायेगा. यह जानकारी गैस एजेंसी संचालक शेखर मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को यह लाभ एक जनवरी से मिलने लगेगा.
कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अपना आधार कार्ड की छाया प्रति एजेंसी में जमा नहीं कराया है वे 28 तक जमा करा दें. श्री मंडल ने यह भी बताया कि उपभोक्ताओं को रविवार के दिन दो काउंटर खोल कर सुविधा दी जायेगी. ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो. एजेंसी संचालक ने यह भी बताया कि पूर्व में जिन्होंने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया है, वैसे उपभोक्ताओं को लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा.