ओके::एनएसएस छात्रों ने जगन्नाथपुर व खैरबन्नी गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

–ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूकतस्वीर: 10 जागरूक करते एनएसएस छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, पथरगामाएसबीएसएसपीएस डिग्री महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जगन्नाथपुर व खैरबन्नी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया. एनएसएस यूनिट-3 के कार्यक्रम प्रभारी प्रो शोभाकांत झा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा जगन्नाथपुर ढोल पहाड़ी के इमली वृक्ष से बारकोप मोड़ तक सड़कों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

–ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति किया जागरूकतस्वीर: 10 जागरूक करते एनएसएस छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, पथरगामाएसबीएसएसपीएस डिग्री महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जगन्नाथपुर व खैरबन्नी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया. एनएसएस यूनिट-3 के कार्यक्रम प्रभारी प्रो शोभाकांत झा के नेतृत्व में छात्रों द्वारा जगन्नाथपुर ढोल पहाड़ी के इमली वृक्ष से बारकोप मोड़ तक सड़कों पर साफ-सफाई की गयी. वहीं छात्रों द्वारा बीमारियों का सर्वे किया गया. एनएसएस यूनिट-1 के कार्यक्रम प्रभारी प्रो प्रदीप कुमार के नेतृत्व में खैरबन्नी गांव में स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा बीमारियों का सर्वे कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रिपोर्ट दी गयी है. स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में अशोक अफजल, महारानी, मनीषा, मेनका, खेदन महतो, परमानंद, रूबी, साक्षी, सुबोध, दाता सदस्य उपेंद्र सिंह, प्रो शिवशंकर मिश्र, प्रो गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version