ओके::मेहरमा में दो बाइक में भिड़ंत, दो घायल
मेहरमा. मेहरमा सीमावर्ती इलाके के बाराहाट के प्रफुल्लो हाट के समीप शनिवार को दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पप्पू राम बाइक से बाराहाट से अपने घर पहाड़खंड जा रहे थे. इस क्रम में चंपा गांव के शेख अंसारी के बाराहाट जाने के क्रम में […]
मेहरमा. मेहरमा सीमावर्ती इलाके के बाराहाट के प्रफुल्लो हाट के समीप शनिवार को दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पप्पू राम बाइक से बाराहाट से अपने घर पहाड़खंड जा रहे थे. इस क्रम में चंपा गांव के शेख अंसारी के बाराहाट जाने के क्रम में प्रफुल्लो हाट के समीप टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों बाइक चालकों को आंशिक चोटें आयी हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया.