महगामा प्रखंड परिसर में करोड़ों की लागत से बना जलमीनार

महगामा: महगामा प्रखंड परिसर में करोड़ों की लागत से बना जलमीनार अब महगामा वासियों के लिये शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत महगामा ब्लॉक परिसर में तीन वर्ष पूर्व छह करोड़ की राशि से जलमीनार का निर्माण कराया गया था. गुणवत्ता में कमी रहने से जलमीनार से पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 10:03 PM

महगामा: महगामा प्रखंड परिसर में करोड़ों की लागत से बना जलमीनार अब महगामा वासियों के लिये शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत महगामा ब्लॉक परिसर में तीन वर्ष पूर्व छह करोड़ की राशि से जलमीनार का निर्माण कराया गया था.

गुणवत्ता में कमी रहने से जलमीनार से पानी रिसने लगा और पेयजल की आपूर्ति नहीं करायी गयी. 20 हजार ग्रामीणों को मिलता पानी ब्लॉक परिसर के इस जल मीनार से महगामा बाजार, मोहनपुर के अलावा महगामा उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र को मिलाकर करीब 20 हजार ग्रामीणों को पानी मिलता, लेकिन विभाग ने जलमीनार को चालू कराने में लापरवाही बरती है. क्या कहते हैं ग्रामीण बहुत मुद्दत के बाद पेयजल आपूर्ति के लिये जलमीनार बना, लेकिन पानी नहीं मिल पा रहा है.

पानी की किल्लत से परेशान रहते हैं. कमल महतो करोड़ों से जलमीनार का निर्माण तो हो गया, लेकिन दो बूंद पानी मुहैया नहीं हो पायी है. रंजीत कुमार महगामा के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. जलमीनार कब चालू होगा. पता ही नहीं चलता है. विभाग लापरवाह है. प्रदीप शर्मा जलमीनार से पानी मिलता तो पेयजल के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता. महिलाओं को सुबह उठ कर सबसे पहले पानी क ा इंतजाम करना पड़ता है. अपूर्व कुंवर दास पुराने संवेदक को जलमीनार को पूरा करने नहीं दिया गया है. नये संवेदक से जलमीनार की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. जल्द ही जलमीनार से पेयजल आपूर्ति की जायेगी. उदय कुमार, बीडीओ, महगामा

Next Article

Exit mobile version