तलाशी के दौरान बाइक से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
गोड्डा में 25 लीटर महुआ शराब बरामद
गोड्डा जिले के हनवारा थाना की पुलिस द्वारा रविवार की देर शाम बाइक पर चोरी छिपे ले जा रहे शराब की खेप को पकड़ा है. उक्त कार्रवाई हनवारा चेकपोस्ट के समीप की गयी है. पुलिस द्वारा इस दौरान वाहन जांच की जा रही थी. इसमें बाइक से ले जा रहे दो सवारों को भी पकडा गया है. इनके पास से तकरीबन 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. हनवारा चेक पोस्ट से 100 मीटर पहले एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगे. दोनों को सशस्त्र बलों के सहयोग से मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पकड़े गये व्यक्ति व मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की व सीट के नीचे से अलग-अलग ब्रांड का 25 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उक्त व्यक्ति द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद बाइक निबंधन संख्या-जे एच 18 डी 4838 को जब्त किया गया एवं अफताब अंसारी (28 वर्ष), पिता मो हसन अंसारी, सा थाना-लोदीपुर, जिला- भागलपुर, (बिहार) को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया तथा आरोपी को जेल भेजा गया. छापेमारी दल में शामिल सदस्य राजन कुमार राम थाना प्रभारी हनवारा, भोलानाथ भगत सअनि हनवारा थाना आदि थे. वहीं दूसरी ओर गोड्डा में 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी का नाम रावण रमाणी पिता झग्गु रमाणी है, जो गंगटा खुर्द मुहल्ला का रहने वाला है. पकड़े गये आरोपी को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि आरोपी को पकड़े जाने के बाद घर की तलाशी ली गयी, जिसके बाद 25 लीटर महुआ बरामद किया गया. वहीं नगर थाना की पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे गुरूनगर गंगटा के अमित रमाणी व पथरा ब्राह्मण टोला के सुलेमान अंसारी को जेल भेजा गया है. सभी वारंटी थे. सबों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है