काली पट्टी बांध पढ़ी ईद की नमाज, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
ईदगाह ग़दाल बाग में जुटे 25 हजार अकीदतमंद, वक्फ बिल का किया विरोध
बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह गदाल बाग सहित पूरे क्षेत्र में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाया गया. बड़ी संख्या में नमाजियों ने खुशनुमा माहौल में ईदगाह में नमाज अदा की और देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. इस दौरान नमाजियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के वक्फ बिल का सांकेतिक विरोध भी दर्ज कराया. प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों जैसे गदाल बाग बसंतराय, धपरा, कोरियाना, राहा, रूपनी, भट्टा, केवां, मेदनी चक, जहाज कित्ता, और कुमरा कोल ईदगाहों में भारी भीड़ देखी गई. गदाल बाग ईदगाह में विशेष रूप से लगभग 25 हजार से अधिक नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की. ईदगाह के इमाम मौलाना मुबारक हुसैन कासमी ने नमाज अदा कराई और कहा कि ईद केवल खुशियों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और जरूरतमंदों की मदद का भी त्योहार है. उन्होंने बताया कि हर मुसलमान को अपनी गाढ़ी कमाई का ढाई प्रतिशत जरूरतमंदों को देना चाहिए, ताकि समाज में संतुलन बना रहे और सबकी हिफाजत हो सके. नमाज के बाद लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द का परिचय देते हुए गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सचिव अलहाज शब्बीर अहमद, प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिला परिषद सदस्य एहतेशाम उल हक, अलहाज जफीरुद्दीन, मो. इरफान आलम, डॉ. शहबाज आलम, प्राचार्य डॉ. रुस्तम अली, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. खुर्शीद आलम सहित हजारों अकीदतमंद मौजूद रहे. बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया, एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां व खिलौने खरीदे.
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, मुस्तैद रहा प्रशासन
ईद के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. सुबह से ही ईदगाह गदाल बाग में थाना प्रभारी मनीष यादव एवं पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे. वहीं, बीडीओ श्रीमान मरांडी ने ईदगाह पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
