तीनों विधानसभा में पाेस्टल वोटिंग से पड़े 90 फीसदी वोट

अंतिम दिन 250 पदाधिकारी-कर्मियों ने वोट डाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:11 PM
an image

गोड्डा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में शामिल गोड्डा पोड़ैयाहाट व महागामा में मतदान के अंतिम दिन 90 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गये. नौ से 18 नवंबर तक महिला कॉलेज में पोस्टल वोटिंग को लेकर जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता सह पोड़ैयाहाट निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान के अंतिम दिन वोट डाले तथा सेल्फी भी ली. अंतिम दिन 250 पदाधिकारी-कर्मियों ने वोट डाला. उन्होंने बताया कि, श्री जायसवाल ने जानकारी में बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में करीब 4000 पोस्टल वोटर हैं, जिनमें 3500 ने वोट डाले. शालिनी घोष एवं श्वेता कुमारी सहित कर्मचारियों ने सेल्फी लेकर एप पर अपलोड किया.

पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण :

पोड़ैयाहाट विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी रितेश जायसवाल ने पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, इत्यादि सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. मतदाताओं से वोटर इंफाॅर्मेशन स्लिप वि के वितरण के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने सुरक्षित इवीएम के भंडारण को लेकर इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन का निरीक्षण किया गया व विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा बलों के आवासन के संबंध में भी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version