अज्ञात चोरों ने 3.15 लाख रुपये उड़ाये
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज पुलिस कर ही है जांच गोड्डा : सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक में राशि जमा कराने आये जमा कर्ता पंकज दास के बैग से 3.15 लाख की चोरी हो गयी. नगर थाना में पंकज ने आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी पंकज जेएसइबी कंपनी की ओर से […]
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस कर ही है जांच
गोड्डा : सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक में राशि जमा कराने आये जमा कर्ता पंकज दास के बैग से 3.15 लाख की चोरी हो गयी.
नगर थाना में पंकज ने आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी पंकज जेएसइबी कंपनी की ओर से देवघर से आया था. किस्त की राशि को बकायेदारों से वसूलने के बाद शहर के हटिया चौक स्थित एसबीआइ के खाते में राशि जमा कराने गया था. प्राथमिकी में बताया गया है कि बैंक में ही बैग से अज्ञात चोरों ने रुपये निकाल लिये.
मामला संदेह के घेरे में :चोरी की घटना को पुलिस संदेहास्पद मान रही है. प्रभारी थानेदार मनोहर करमाली ने मामले को लेकर बताया कि चोरी की प्राथमिकी की जांच की जा रही है. मामला संदेहास्पद है. बैंक परिसर में चोरी की घटना दिन में हुई है. जबकि आवेदक पंकज द्वारा मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस को देर शाम आठ बजे सूचित किया गया है. यह भी बताया कि आवेदक पंकज द्वारा बार-बार बयान में फेरबदल किया जा रहा है. जांच की जा रही है.