बाइक व मोबाइल बरामद अभियुक्त को भेजा जेल

पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के वेलतुप्पा के पास शिक्षक से मोटरसाइकिल की छिनतई के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया. इसे मामले के अभियुक्त जहांगीर अंसारी को छापेमारी का गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद कर लिया है. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी जुल्फीकार अली ने बताया कि अभियुक्त जहांगीर अंसारी सुंदरपहाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:22 AM
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट के वेलतुप्पा के पास शिक्षक से मोटरसाइकिल की छिनतई के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया. इसे मामले के अभियुक्त जहांगीर अंसारी को छापेमारी का गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटी मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद कर लिया है.
पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी जुल्फीकार अली ने बताया कि अभियुक्त जहांगीर अंसारी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बारिसटांड़ का रहनेवाला है. उसने 31 मई को वेलतुप्पा के पास बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक मनोज कुमार टुडू को पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल व बाइक की छिनतई की तथा पकड़ाये जाने के डर से उनकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पोड़ैयाहाट के कठौन के पास जेवीएम नेता सह चतरा निवासी अशोक झा हत्याकांड में भी वह संलिप्त है. उसने अशोक झा की बाइक व मोबाइल की छिनतई रैकी कर की. गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया.