शिक्षक से अपराधियों ने लूट ली बाइक

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के प्राथमिक विद्यालय, केराबाड़ी के शिक्षक को पिस्टल दिखाकर आधे दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट ली. शिक्षक के पास से दो मोबाइल, नकद राशि के साथ विद्यालय के मुहर तथा कागजात व बैंक पासबुक भी लूटने के क्रम में मारपीट भी की. इस संबंध में शिक्षक ने पोड़ैयाहाट थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 2:14 AM

गोड्डा : पोड़ैयाहाट के प्राथमिक विद्यालय, केराबाड़ी के शिक्षक को पिस्टल दिखाकर आधे दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट ली. शिक्षक के पास से दो मोबाइल, नकद राशि के साथ विद्यालय के मुहर तथा कागजात बैंक पासबुक भी लूटने के क्रम में मारपीट भी की. इस संबंध में शिक्षक ने पोड़ैयाहाट थाने में मामला दर्ज कराया.

क्या है मामला

गोड्डा रौतारा के रहने वाले केराबाड़ी के शिक्षक विनोद कुमार साह उसी विद्यालय के दूसरे शिक्षक उपेंद्र कुमार साह मोटरसाइकिल संख्या जेएच17 सी 7412 से विद्यालय जा रहे थे.

इसी दौरान 10 बजे घंघरा बांध मुख्य मार्ग से 200 मीटर केराबाड़ी के बीच घात लगाये बैठे हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर मोटरसाइकिल रूकवा दी. रूकने पर अपराधियों ने मारपीट की जेब से 3250 रुपया छिन लिया और मोटरसाइकिल लेकर रघुनाथपुर की ओर भाग गये.

घटना के करीब एक घंटा बाद देवदांड़ थाना जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए घटना से पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद पोड़ैयाहाट थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. इस संबंध में थाना प्रभारी जेएस मुंडा ने बताया कि कांड संख्या 109/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version