बसुआ पंचायत के गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

तस्वीर: 01 कंबल के साथ विकलांग व अन्यप्रतिनिधि,हनवारामहगामा प्रखंड के बसुआ पंचायत के अलग-अलग वार्डों में गरीबों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण अंचल प्रशासन की ओर से किया गया था. वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में हल्का कर्मचारी गजेंद्र बास्की द्वारा कंबल का वितरण किया गया. पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:03 PM

तस्वीर: 01 कंबल के साथ विकलांग व अन्यप्रतिनिधि,हनवारामहगामा प्रखंड के बसुआ पंचायत के अलग-अलग वार्डों में गरीबों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण अंचल प्रशासन की ओर से किया गया था. वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में हल्का कर्मचारी गजेंद्र बास्की द्वारा कंबल का वितरण किया गया. पंचायत के वार्ड संख्या एक, दो, तीन व छह में गरीबों के बीच 50 कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान जुटे प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत के अत्यंत गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण नहीं हो पाया था. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी से मांग की गयी थी.