दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
एसपीडी संुदरपहाड़ी ने एक गोल से एसटीजेएम बरमसिया मिशन को हरायातस्वीर: 08 विजेता खिलाड़ीपथरगामा. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता धनाय किस्कू के जन्मदिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में एसपीडी संुदरपहाड़ी ने एक गोल से एसटीजेएम बरमसिया मिशन को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. आयोजन समिति धनाय किस्कू […]
एसपीडी संुदरपहाड़ी ने एक गोल से एसटीजेएम बरमसिया मिशन को हरायातस्वीर: 08 विजेता खिलाड़ीपथरगामा. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता धनाय किस्कू के जन्मदिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में एसपीडी संुदरपहाड़ी ने एक गोल से एसटीजेएम बरमसिया मिशन को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. आयोजन समिति धनाय किस्कू मेमोरियल स्पोर्टिंग क्लब केरवार के अध्यक्ष मनीष किस्कू द्वारा विजेता टीम को 20 हजार नकद, उपविजेता टीम को मुखिया बबलू किस्कू द्वारा 15 हजार नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं तृतीय पुरस्कार चार हजार डहुआ टीम को व चौथा पुरस्कार डीबाबांध टीम को तीन हजार दिया गया. इस दौरान प्रधान हांसदा, बाबूराम हांसदा द्वारा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिथुन कुमार, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निरज कुमार को दिया गया. मौके पर मंचन हांसदा, राजेश किस्कू, जितेंद्र सोरेन, शशि सुमन हांसदा, प्रदीप बेसरा, राजेश किस्कू, नोरेना मुर्मू, सुफल किस्कू, सुरेश हेंब्रम, राकेश लाल हांसदा आदि मौजूद थे.