ओके ::: पोड़ैयाहाट के मजदूर की असम में मौत

तीन बच्चे हो गये अनाथदो माह पहले गया था असममजदूर के परिजन को मिले पांच लाख मुआवजातस्वीर: 09 शव के साथ परिजन व नेता प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड़ थाना अंतर्गत जामबाद के मजदूर अशोक मंडल की मौत असम में हो गयी. सोमवार को उसका शव जामबाद लाया गया. शव पहंुचते ही परिजनों में मातम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:03 PM

तीन बच्चे हो गये अनाथदो माह पहले गया था असममजदूर के परिजन को मिले पांच लाख मुआवजातस्वीर: 09 शव के साथ परिजन व नेता प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटपोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड़ थाना अंतर्गत जामबाद के मजदूर अशोक मंडल की मौत असम में हो गयी. सोमवार को उसका शव जामबाद लाया गया. शव पहंुचते ही परिजनों में मातम का माहौल है. बता दें कि मृतक मजदूर अशोक मंडल के तीन बच्चे है. उसके असमय मौत हो जाने से ये बच्चे अनाथ हो गये. इन बच्चों की परवरिश करने के लिये दो माह पूर्व जामबाद से अशोक मंडल असम गया था. यहां वह असम के मेधी कंपनी में काम करता था.बुखार आने के बाद इलाज के क्रम में तोड़ा दमप्रदेश में हाड़तोड़ मजदूरी कर रहे अशोक मंडल चार दिन पूर्व बीमार पड़ा था. उसका इलाज असम के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान उसे रविवार को दम तोड़ दिया. मृतक मजदूर के गांव पहंुचे नेता मृतक मजदूर का शव गांव पहंुचने की सूचना पर भाजपा नेता सह पूर्व विधायक प्रशांत कुमार व जेवीएम नेता सिमोन मरांडी आदि गांव पहंुचे. दूरभाष पर पूर्व विधायक श्री कुमार ने पोड़ैयाहाट बीडीओ से बात कर पारिवारिक लाभके तहत मुआवजा देने की बात कही. जेवीएम नेता श्री मरांडी ने मृतक की विधवा को पेंशन आदि योजना का लाभ दिये जाने की मांग की. इधर, झारखंड मुक्ति मोरचा के नेता घनश्याम यादव ने सरकार व उपायुक्त से मृतक मजदूर अशोक मंडल के आश्रितों को पांच लाख का मुआवजा दिये जाने की मांग की है.