पथरगामा : फिल्म पीके का विरोध जिले भर में जारी है. सोमवार को पथरगामा मैन चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीके फिल्म के अभिनेता आमिर खान व निदेशक राजकुमार हिरानी का पुतला दहन किया.
जिला सह संयोजक चंदन तिवारी के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका. इस दौरान विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा फिल्म के द्वारा लोगों की आस्था पर चोट पहुंची है. मौके पर अमित कुमार, रंजीत साह, विक्रम भगत, रोहन, गोपाल भगत, अशोक आदि मौजूद थे.