डेढ़ करोड़ के गबन के आरोपी का घर हुआ कुर्क

—–मामला बिहार के अररिया जिले कातसवीर: 08 आरोपी का घर कुर्क करती पुलिस ,09 मौजूद लोगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीथाना क्षेत्र के मोरडीहा पंचायत के मोरडीहा गांव में डेढ़ करोड़ गबन के आरोपित विजय कुमार वर्मा के घर में पुलिस ने कुर्की जब्ती की. आरोपित विजय कुमार का पड़ोसी राज्य बिहार के अररिया जिले से संबंधित मामला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

—–मामला बिहार के अररिया जिले कातसवीर: 08 आरोपी का घर कुर्क करती पुलिस ,09 मौजूद लोगप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीथाना क्षेत्र के मोरडीहा पंचायत के मोरडीहा गांव में डेढ़ करोड़ गबन के आरोपित विजय कुमार वर्मा के घर में पुलिस ने कुर्की जब्ती की. आरोपित विजय कुमार का पड़ोसी राज्य बिहार के अररिया जिले से संबंधित मामला है. अररिया पुलिस की मौजूदगी में आरोपी का घर कुर्क किया गया. मामला गबन से जुड़ा हुआ है. क्षेत्र के सांसद व विधायक फं ड से अररिया में हाइ मास्क लाइट लगाने जाने के मामले में गबन का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपित द्वारा बगैर काम किये ही पहली किस्त के रूप में 98 लाख 82 हजार की राशि को व दूसरी किस्त 58 लाख 11 हजार 200 की राशि की निकासी कर ली गयी थी. आरोपित द्वारा महज 15 प्रतिशत काम पूरा कर काम की इतिश्री कर दी गयी. और बाकी पैसा हड़प लिया गया. काम पूरा नहीं होने पर अररिया थाना में गबन का मामला डीआरडीए के पदाधिकारी जफर रकीब द्वारा वर्ष 2009 में दर्ज कराया गया था. कुर्की के दौरान ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस व दंडाधिकारी के रूप में अंचल निरीक्षक विनय कुमार ठाकुर मौजूद थे. वहीं अररिया पुलिस की ओर से अवर निरीक्षक पारितोष कुमार भगत भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version